Dera Sacha Sauda Gurmeet Ram Rahim Released Fifth Song|राम रहीम ने अबकी बार Haryanvi में गाया गाना

2023-02-20 17

#GurmeetRamrahim #FifthSong # AshirwadMaaoKa
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम ने पैरोल के दौरान अपना 5वां गाना 'आशीर्वाद मांओं' रविवार को लॉन्च कर दिया है। यह गीत हरियाणवी में है।‘आशीर्वाद मांओं का’ गीत में राम रहीम ने शहर व गांवों के सरपंच और गणमान्यजनों से आह्वान किया है कि वो नशे से मर रहे नौजवानों को नशों से बचाकर उनकी मांओं से आशीर्वाद प्राप्त करें।